उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के जन्मदिन के अवसर पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने राजभवन पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल महोदया से आशीर्वाद और मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
अपर्णा यादव ने बताया कि आनंदीबेन पटेल का सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, उत्कृष्ट प्रशासनिक अनुभव और समाजसेवा के प्रति समर्पण पूरे प्रदेश के लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल महोदया महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं और उनसे प्राप्त मार्गदर्शन सामाजिक कार्यों को नई दिशा प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि यह मुलाकात अत्यंत सौहार्दपूर्ण रही और राज्यपाल महोदया ने महिला आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा। उन्होंने आगे भी समाजहित में सक्रिय रूप से कार्य करने का आशीर्वाद दिया। अपर्णा यादव ने बताया कि राजभवन की यह भेंट उनके लिए प्रेरणादायक और ऊर्जा देने वाली रही।
राज्यपाल के जन्मदिन अवसर पर अनेक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शुभकामनाएं देने पहुंचे।
