
चमरौली (उन्नाव), 15 जुलाई 2025 – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से प्रेरित होकर रोटरी क्लब उन्नाव ने आज चमरौली स्थित एसेंट खालसा कॉलेज में एक महत्वपूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस आयोजन में रोटरी क्लब के सचिव कुश सिंह भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब उन्नाव के अध्यक्ष रो. डॉ. आर.एस. मिश्रा जी ने की, जिसमें एसेंट खालसा कॉलेज के प्रबंधक रो. सरदार गुरुशरण सिंह जी, रो. धर्मेंद्र मिश्रा जी, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
रोटरी क्लब सचिव कुश सिंह ने बताया कि “यह पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ‘माँ’ के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक भावनात्मक तरीका है। हमें गर्व है कि हम इस महत्त्वपूर्ण सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।”
पौधारोपण कार्यक्रम में सदस्यों ने चयनित स्थानों पर विभिन्न पौधे रोपे, जिनमें अमरुद, नीम, पीपल और बरगद शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में कुश सिंह ने सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों, कॉलेज स्टाफ और छात्रों का आभार व्यक्त किया और आगाह किया कि हर छोटा कदम धरती के संरक्षण की दिशा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
कार्यक्रम की समाप्ति पर रोटरी क्लब ने वचन दिया कि वह इसी तरह की राष्ट्रहित में अग्रणी पहलों को नियमित रूप से आगे बढ़ाएगा, तथा पर्यावरणीय जागरूकता से समाज को जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।