डीएसएन महाविद्यालय उन्नाव के एनसीसी कैडेटों ने अपने ए.एन.ओ. डॉ विपिन सिंह की प्रेरणा से निर्णय लिया कि वे लोग बाजार में बिक रहे तिरंगे के बजाय अपने घरों में अपने हाथों से निर्मित तिरंगा फहराएंगे तथा साथ ही अपने आसपास के इलाके में भी निशुल्क तिरंगा वितरण करेंगे तथा लोगों को प्रेरित करेंगे कि वे सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं । आपको बताएं कि डी.एस.एन. महाविद्यालय की एनसीसी के सभी कैडेट में उनके एएनओ डॉ विपिन सिंह ने राष्ट्रप्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी है । आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आवाहन किया है कि संपूर्ण देश में घर-घर तिरंगा फहराएंगे । इस कथन को धरातल पर लाने के लिए एनसीसी कैडेटों ने निर्णय लिया कि वे सभी स्वयं अपने हाथों से तिरंगे का निर्माण करेंगे और उसे आम जनमानस को घर-घर तक वितरित करेंगे । हमारा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और हमारे देश को आजादी दिलाने में जिन शहीदों का योगदान है उनको श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर तरीका कोई हो ही नहीं सकता यह कथन है महाविद्यालय के एनसीसी एएनओ डॉ विपिन सिंह के। उनकी प्रेरणा से कैडेटों ने तिरंगा निर्माण किया है और उसे प्रतिदिन बनाए हुए थे तिरंगों को सायंकाल वह किसी ऐसी बस्ती में जाकर वितरित कर देते हैं जहां के लोग तिरंगे को खरीद नहीं सकते हैं उनका यह सिलसिला प्रतिदिन चल रहा है । दिन भर कैडेट तिरंगे बनाते हैं और शाम को जाकर जनता के बीच वितरित कर देते हैं।