भगवान भरोसे है अब राजू श्रीवास्तव की तबियत

हास्य अभिनेता – राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव की हालत फिर से बेहद नाजुक…डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित किया

लोकप्रिय कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फिर उनकी तबीयत नाजुक है और स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। बुधवार की देर रात से राजू श्रीवास्तव बार-बार दौरे पड़ रहे हैं। राजू श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। साथ ही उनका दिल भी सही से काम नहीं कर रहा है।

राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया, ”दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है। डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई है। उन्होंने कहा हम सब अब भगवान के भरोसे हैं। वह कोई करिश्मा करें।

कानपुर – उन्नाव के लिए बेहद खास हैं राजू श्रीवास्तव

आज हर कोई कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहा है वही कानपुर व उन्नाव के सभी निवासी लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं की सभी को हंसाने वाला उनका गजोधर जल्द ही सही होकर हम सभी के बीच फिर से उपस्थित हो। उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले उन्नाव में राजू श्रीवास्तव का बचपन बीता दो वही उनका निवास कानपुर में है आज कानपुर में उनके चाहने वालों व दोस्तों का उनके घर में जमावड़ा लगा है। राजू श्रीवास्तव के मित्र संजय कपूर ने बताया कि कल रात से राजू श्रीवास्तव की तबीयत बेहद नाजुक है अब भगवान ही कोई चमत्कार करें व मेरे दोस्त को बचा सकते हैं।

प्राथनाओं का दौर है जारी

लेखक सरस् आजाद ने कहा कि कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव जी का उन्नाव से गहरा ताल्लुक है। उनका बचपन बीता है यहाँ। कहते हैं दुनिया में सबसे नेक काम है दूसरों को हँसाना। ये भगवान का काम है जो इंसान करता है। राजू जी ने दशकों तक लोगों को हंसाया है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरा देश कामना कर रहा है। उम्मीद है जल्द ही रिकवरी करके एक बार फिर से राजू जी सबको हंसाएंगे।

सरस् आजाद – लेखक

राजू श्रीवास्तव के साथ कई बार मंच साझा करने वाले हास्य अभिनेता अनिरुद्ध मदेसिया ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्लीज़ इधर उधर से ख़बर बटोर कर सोशल मीडिया पर फ़र्स्ट प्राइज़ पाने के लिए कोई पोस्ट ना डाले , मेरी अभी उनके छोटे भाई दीपू जी से से बात हुई , भैया अभी स्थिर हैं डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं हमें प्रार्थना करनी है भइया ज़रूर लौटेंगे

अनिरुद्ध मदेसिया – हास्य अभिनेता
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *