हसनगंज ब्लॉक परिसर में भारत रत्न बाबा साहब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को एक गंदी काली पालीथिन से ढका गया तथा चेहरे को एक गंदी सीमेंट की बोरी से ढक कर अपमानित करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की मांग करते हुए दर्जनों भाजपाइयों ने एसपी डीएम को शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी।जिसके बावजूद 4 दिनो बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।जिससे क्षेत्र के आक्रोश पनप रहा हैं।बीडीओ एसडीएम ने ब्लॉक में लगी प्रतिमा का निरीक्षण किया लेकिन देर शाम तक मामले में कार्यवाही की जानकारी पर टाल मटोल करते रहे।

इंस्पेक्टर ने निर्देश मिलने पर कार्यवाही की बात कही। हसनगंज ब्लॉक में भारत रत्न महापुरुष डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा को गंदी बोरी से ढका देख शनिवार को भाजपा युवा नेता अरुण दिक्षित,राहुल पंडित,प्रभात यादव ,मिलन पांडेय,दिलीप सिंह सहित दर्जनों भाजपाइयों ने डीएम व एसपी को प्रार्थना पत्र देकर ब्लॉक के जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने की मांग की थी।जिसके बावजूद जिला प्रशासन जानते हुए भी की महापुरुष का अपमान हुआ हैं कार्यवाही न हुई तो कुछ भी हो सकता हैं फिर 4 दिनो बाद तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।जबकि सोमवार दोपहर में बीडीओ गुलाब चंद्र सोनकर व एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने अंबेडकर जी की प्रतिमा का निरीक्षण भी किया था।जिसकी जानकारी करने पर एसडीएम ने शाम को रिपोर्ट की जानकारी देने की बात कही थी लेकिन देर शाम तक एसडीएम और बीडीओ दोनो ही जानकारी देने से टालमटोल करते रहे।जबकि इंस्पेक्टर हालात को समझते हुए कार्यवाई को तैयार हैं लेकिन मामला ब्लॉक का होने की वजह से विभाग के निर्देश का इंतजार कर रहे।इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सीडीओ जांच कर रहे हैं आज बीडीओ ने रिपोर्ट भेजी होगी।आदेश मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।