विश्व पोषाहार दिवस – अबकी बार,हर भूख को मिले आहार

उन्नाव नगर में कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के माध्यम से युवा चला रहे सभी को खाना पहुँचाने की मुहीम

कल अरोड़ा रिसॉर्ट में आयोजित स्वर्गीय अजीत सिंह जी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में तीन सौ जरूरतमंद लोगों का भोजन बचा हुआ था जिसमे पूड़ी और कुछ बीस लोगों के भर का चावल थे , जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय सहयोगी अभित सिंह ने अध्यक्ष श्री चेतन मिश्रा जी को सूचना दी और भोजन एकत्रित करने का निवेदन किया ,अध्यक्ष के साथ साथ कल पूरी टीम अलग अलग स्थानों पर व्यस्त थी परंतु सभी ने तत्काल अपना कार्य छोड़ कर भोजन एकत्रित करने की ओर निकल पड़े।


कानपुर से चेतन मिश्र जी अतुल ठाकुर जी निकले तो उन्नाव से विष्णु तिवारी और हर्ष तिवारी जी निकले जब सभी अरोरा रिसॉर्ट पहुंचे तो वहां बड़ी ही गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा ,ना तो भोजन लादने के लिए कोई गाड़ी और ना ही कोई गीली सब्जी सिर्फ पूडियां और कुछ चावल अब यह पूड़ी और चावल सूखा मनुष्यों में कैसे बांटा जाए इसकी चिंता हो गई तभी चेतन मिश्रा जी ने जनपद में चल रही घायल जीवों के उपचार करने वाली संस्था हनुमंत जीव आश्रय के संस्थापक श्री अखिलेश चंद्र अवस्थी जी को फोन किया और यह पूड़ी और चावल बेजुबान जानवरो के पेट भरने के लिए देने का आग्रह किया जिसको श्री अखिलेश अवस्थी जी ने स्वीकारते हुए हामी भर दी फिर क्या था हम लोग लग गए वह खाना बोरियों में पैक करने के लिए सारी बोरिया पैक होने के बाद हनुमंत जीव आश्रय की गाड़ी आई और सभी सहयोगियों ने मिलकर वह खाना बोरियों में रखवाया और जीव आश्रय भिजवाने का कार्य किया और इस तरह भोजन सड़को पर फेकने से बचाया

कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष – चेतन मिश्रा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *