बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी पर आम आदमी पार्टी ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ आवास विकास से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया। लगातार बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी पर लगभग 2 सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा। प्रदेश सचिव नूर सिद्दिकी,उन्नाव जिला प्रभारी तुषार श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अमन सोनी,महिला प्रदेश सचिव महजबी फारूकी ने हरी झंडी दिखा कर पैदल मार्च की शुरुआत की। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव अकमल जुनैद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अध्यक्षा ज्योत्सना गोयल,cyss जिला अध्यक्ष प्रशांत सोनकर,पूर्व महासचिव हरिमोहन निगम,बांगरमऊ विo अध्यक्ष मोइन अंसारी,जिला मीडिया प्रभारी/पूर्व विo प्रत्याशी कुलदीप यादव,जीत ज्ञानी जिला सचिव,विजय सिंह जिला सचिव,उत्तम सिंह,अभय प्रताप सिंह,आयुष त्रिपाठी,आदर्श भदौरिया,कृष्णा यादव,श्रीमती नीतू,सरला,मीरा,सरोज,दीपांशु,दीपू,विपुल, श्रीतु राज सिंह सहित लगभग 2 सैकड़ा पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।।