उन्नाव, 6 अगस्त। जिले में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान 2022 की शुरुआत जिले की सदस्यता प्रभारी पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी द्वारा पार्टी कार्यालय उन्नाव में जिले के वरिष्ठ सपा नेताओं के साथ बैठक कर की गई।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने जिले में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिये निवर्तमान पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी व पूर्व विधायकगणों से विचार विमर्श किया।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मजबूत करने उनके जन संघर्ष को ताकत देने व पार्टी को मजबूत करने के लिये हम सब समाजवादियों को एकजुट होकर गहनता से लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करना होगा।
समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान की बैठक का संचालन निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने किया।
विचार विमर्श में प्रमुख रुप से पूर्व विधायक उदयराज यादव, रामकुमार एडवोकेट, बदलू खां, राजेश यादव, सी0के0 त्रिपाठी, वीरेन्द्र शुक्ला, अंकित सिंह परिहार, डा0 आंचल वर्मा, डा0 मुन्ना अल्वी, सुनील रावत, बृजपाल यादव, फरहान सफवी, राज कुमार रावत, रमेश रावत, शरीफ खां, बृजेश राठौर, आदिल खां, कुलदीप यादव, प्रशान्त कटियार, रजनीकांत श्रीवास्तव, शहनाज, मकसूद अली, वीर प्रताप सिंह, हाजी सैय्यद इरफान, शिव शंकर वर्मा, अवधेश सिंह, प्रेम सिंह यादव, जगदीश यादव आदि उपस्थित रहे



