उन्नाव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की खुदाई के दौरान प्राचीन राधा-कृष्ण की मूर्तियां और संस्कृत में लिखा हुआ एक भोजपत्र मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और पूरे क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, खेत मालिक के मजदूर मेड़ के पास मिट्टी साफ कर रहे थे। इसी दौरान मजदूर का फावड़ा जमीन में दबे एक घड़े से टकराया। घड़ा फटने पर उसके अंदर से अत्यंत प्राचीन प्रतीत होने वाली राधा-कृष्ण की मूर्तियां और संस्कृत भाषा में लिखा एक भोजपत्र बाहर निकल आया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की सुरक्षा संभाल ली। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मौके को सील करते हुए पुरातत्व विभाग को सूचना भेज दी है। पुरातत्व विशेषज्ञों की टीम जल्द ही मौके का निरीक्षण कर सकती है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी प्राचीन वस्तुएं मिलने की चर्चाएं रही हैं, लेकिन इस तरह की मूर्तियां और भोजपत्र पहली बार मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है।
मूर्तियों और भोजपत्र की वास्तविक उम्र, ऐतिहासिक महत्व और संरचना के बारे में विशेषज्ञ दल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
