अब दिल के मरीजों के लिए अच्छी खबर, कानपुर के कार्डियोलॉजी में दिखाने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, ऑनलाइन लगा सकेंगे नम्बर

कानपुर के कार्डियोलॉजी में दिखाने को ऑनलाइन लग जायेगा नम्बर । ऑनलाइन पंजीकरण और मौके पर पर्चा बनवाने वालों के लिए अलग डॉक्टर बैठेंगे।हर दिन लगभग 500 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद काउंटर खुद से बंद हो जाएगा

हृदय रोग संस्थान,कानपुर में डॉक्टरों को दिखाने के लिए अब ऑनलाइन घर से भी नंबर लगाया जा सकेगा। मरीज और तीमारदार ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकेंगे। उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे काउंटर पर दिखाकर अलग से काउंटर पर तुरंत पर्चा बन जाएगा।

दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई भीड़ के कारण यह सुविधा दी गई है इसके साथ ही ऑफलाइन पर्चा बनवाने की सुविधा भी पहले की तरह ही जारी रहेगी।

कानपुर स्थित कॉर्डियोलॉजी में यूपी बिहार व मध्य प्रदेश के कई जिलों से हृदय सम्बंधित रोगी कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट आते हैं। यहां उनकी सर्जरी और दवाएं प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा कम पैसे में हो जाती है। पिछले काफी समय से यहां पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नई ओपीडी बिल्डिंग बनने के बाद भी पंजीकरण कराने से लेकर ईसीजी, इको, सीटी एंजियोग्राफी एवं टीएमटी आदि में लंबी लाइन लगती है।

इस समस्या को देखते हुए संस्थान संस्थान द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की जा रही है । संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश वर्मा के अनुसार मरीज ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हुए ओटीपी को संस्थान के काउंटर पर बताकर आसानी से पर्चा बनवा सकेंगे।

प्रो.डॉ. राकेश वर्मा ( निदेशक – कॉर्डियोलॉजी, कानपुर )

यह सुविधा संस्थान में आने वाली कुल ओपीडी की 50 प्रतिशत रहेगी। वर्तमान समय में संस्थान में रोजाना लगभग 900 से 1100 मरीज आते हैं। 500 पंजीकरण के बाद यह काउंटर स्वयं बंद हो जाएगा। कॉर्डियोलॉजी आकर पर्चा बनवाने वालों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था रहेगी। दोनों ही तरह के पंजीकरण के लिए अलग अलग डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। 

आगामी 20 अगस्त 2023 तक शुरू होगी व्यवस्था 

प्रो.राकेश वर्मा ने बताया कि घर से पांजीकण कराने की व्यवस्था आगामी 20 अगस्त तक शुरू हो जाएगी। फिलहाल स्टाफ चिह्नित कर लिए गए हैं। अगामी 15 अगस्त के बाद संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। हमारे द्वारा पहले फोन से बुकिंग की तैयारी थी, परन्तु इसमें फर्जी कॉल आने की अधिक संभावना है,जिसके चलते फोन से बुकिंग कराने की व्यवस्था नहीं की गई। 

24 घंटे कर सकेंगे आवेदन

ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था 24 घंटे रहेगी। प्रथम चरण में आगे की तारीख में पंजीकरण का कोई प्रावधान नहीं है,पर आगे चलकर अग्रिम तिथि का रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा। इसमें प्रत्येक मरीज को अपनी स्वास्थ्य समस्या का संक्षिप्त विवरण संस्थान की वेबसाइट भरना होगा। यहां उन्हें संस्थान के विशेष डॉक्टर की ओपीडी में दिखाने की सुविधा तुरंत मिल जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *